Chaibasa : चक्रधरपुर और आसपास के ईलाकों में नक्सल विरोधी अभियान को तेज धार देकर सारंडा पोड़ाहाट जंगल में शांति कायम करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ 60 बटालियन को बेस्ट ओपीएस पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। जम्मू-कश्मीर में आयोजित 83वें सीआरपीएफ स्थापना दिवस में सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमान्डेंट आनंद जेराई को गृह मंत्री अमित शाह के हाथों बेस्ट ऑपरेशन के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड पुरे भारत में सबसे बेहतर नक्सल विरोधी अभियान चलाने और क्षेत्र में शांति कायम करने के साथ साथ ग्रामीणों का विश्वास जीतने के लिए प्रदान किया गया है।
भटके हुए युवकों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा
आनंद जेराई सीआरपीएफ 60 बटालियन चक्रधरपुर के कमान्डेंट हैं। जिनके सफल और कुशल नेतृत्व में झारखण्ड के घोर नक्सल प्रभावित पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा पोड़ाहाट जिले में सफल ओपरेशन चलाकर शांति कायम की गयी। भटके हुए युवकों को समाज की मुख्य धारा में लाने का सफलतम प्रयास किया गया। विकट स्थिति से जूझते ग्रामीणों को सहयोग प्रदान करने की सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों ने पूरी कोशिश की, सिविक एक्शन प्रोग्राम चलाकर गाँव की दशा और दिशा बदलने की कोशिश की। इन्हीं कार्यों के बदौलत सीआरपीएफ 60 बटालियन ने पुरे देश में सफलतम ओपरेशन चलाने का तमगा हासिल किया।
बेहतर और सफलतम नक्सल विरोधी अभियान चलाया
यह चक्रधरपुर सहित पश्चिम सिंहभूम जिले के लिए गौरव की बात है। आनंद जेराई ना सिर्फ पुलिसिंग बल्कि इंसानियत के साथ पुलिसिंग का बेहतर तालमेल रख कर ऑपरेशन को अंजाम देते हैं। यही वजह है की चक्रधरपुर और आसपास के ईलाकों में अबतक का सबसे बेहतर और सफलतम नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया। जिसमें कई बड़े नक्सली या तो मारे गए, या फिर वे समाज की मुख्य धारा में वे खुद लौट आये। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा देश में शांति बहाल करने में सीआरपीएफ बेहतरीन काम कर रही है। उन्होंने कहा की बहुत जल्द हम नक्सलवाद और उग्रवाद मुक्ति पा लेंगे और इसका सारा श्रेय सीआरपीएफ को जायेगा।