चाईबासा : जिले के डीसी अन्नय मित्तल ने झींकपानी प्रखंड क्षेत्र में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का जायजा लिया। इसके पहले वे वनोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। इस क्रम में डीसी ने विद्यालय भवन को देखा। बारी-बारी से सभी कमरो में गए और सुविधाओं को देखा। साथ ही सैमसंग स्मार्ट रूम, अटल लैब और खेल मैदान को भी देखा। मैदान को देखते समय डीसी ने स्कूल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। मैदान समतल नहीं होने के कारण उसे उसके लायक बनाने के लिए कहा। डीसी ने कहा कि इससे बच्चों को काफी सहुलियत होगी। मैदान के किनारे बच्चों के बैठने के लिए सीढ़ीनुमा स्टेज के साथ-साथ मैदान के समतलीकरण तथा बेहतर बनावट के लिए अलग से मिट्टी डालने को लेकर विचार-विमर्श किया। डीसी के स्कूल पहुंचने से स्कूल प्रबंधन हर्षित हैं।