चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के डीसी अनन्य मित्तल ने टिस्को अस्पताल-नोवामुंडी सहित जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, गोइलकेरा और सोनुवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में डीसी के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान और संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए की गयी व्यवस्था का जायजा लिया। दौरे के क्रम में उन्होंने अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने को लेकर वर्तमान में उपलब्ध आवश्यक संसाधनों का आकलन किया। डीसी ने गोईलकेरा सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए पाया की वहां से कोरोना जाँच के लिए इकठ्ठा की गयी सैम्पल को आरटीपीसीआर जाँच के लिए ससमय नहीं भेजा गया। इसको लेकर उन्होंने फटकार भी लगाई और ऐसी लापरवाही नहीं दोहराने की चेतवनी भी दी। औचक निरीक्षण के बाद डीसी ने बताया कि वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है इसी के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। इसी को लेकर मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 बेड्स का आइसोलेशन केंद्र तैयार करने के साथ साथ आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की तैयारी है। जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित रस्सेल हाई स्कूल के नवनिर्मित छात्रावास भवन में ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन कक्ष बनाने को लेकर भी रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस संबंध में जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है।