चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का संयुक्त रुप से मासिक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुंदरमोहन सामड, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ संजय कुजूर सहित सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास एवं संरक्षण पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के जिला/प्रखंड तकनीकी प्रबंधक उपस्थित रहे। उपायुक्त के द्वारा बैठक के उपरांत बताया गया कि तीनों विभाग के संयुक्त मासिक समीक्षा बैठक में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स के बैठक में सामने आने वाले बिंदुओं पर चर्चा करते हुए टीकाकरण अभियान के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स का भी बैठक आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 81% हेल्थ केयर वर्करों के द्वारा टीका का दूसरा डोज भी लिया गया है तथा वैसे हेल्थ केयर वर्कर जो छूटे हुए हैं या दुर्गम क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उन सभी को भी यथाशीघ्र टीके का दूसरा डोज देने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त के द्वारा 60 वर्ष या इससे अधिक एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों से भी अपील करते हुए कहा गया कि जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन मुहिम को सफल बनाने के उद्देश्य से 34 स्थानों पर टीका केंद्र संचालित किया जा रहा है। जहां आप बिना निबंधन के भी उपस्थित होकर टीका ले सकते हैं और इसके लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध है।