चाईबासा : जिला मत्स्य कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा एवं विशिष्ट अतिथि जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शिरकत की। कार्यक्रम में जिला मत्स्य पदाधिकारी ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए मत्स्य विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मत्स्य किसान प्रशिक्षण केंद्र के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में वर्चुअल रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज की। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के तीन मत्स्य कृषक पूर्णचंद्र कुम्हार, पालो होनहागा एवं सुदर्शन बिरुवा से संवाद किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में उपस्थित चाईबासा विधायक और जिला उपायुक्त से संवाद करते हुए जिला अंतर्गत मत्स्य पालन और इसके मार्केटिंग के क्षेत्र में बेहतर संसाधन की उपलब्धता को लेकर दिशा निर्देश दिया। राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत कृषकों को मत्स्य पालन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर एवं संबल बनाने के उद्देश्य से परिसंपत्ति का वितरण किया। बेहतर मत्स्य पालन व मार्केटिंग के लिए लाभुकों को 3 लाख से लेकर 15 तक की राशी योजना के तहत वितरित की गयी।