चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय साहू ने जब सांसद गीता कोड़ा की मांगों को पूरा नहीं किया तो सांसद ने रेल जीएम तक मांगों को पहुंचाया और इसे गंभीरता से लेने की मांग की। रेल जीएम को भेजे गए पत्र में सांसद ने कहा है कि ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के रेल यात्रियों खासकर ग्रामीण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। सोनुवा और गोईलकेरा स्टेशनों से ट्रेनों का ठहराव हटा दिए जाने के कारण उन्होंने क्षोभ व्यक्त किया और कहा है कि दोनों स्टेशन महत्वपूर्ण है। यहां से रोजाना बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। यात्री ट्रेन पर सवार होने की आस मे आते हैं, लेकिन स्टेशन पर पहुंचने पर ट्रेन का ठहराव ही नहीं होता है। सांसद ने कुल 8 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव देने की मांग रेल जीएम से की है।
इन ट्रेनों को मिले ठहराव
इतवारी-टाटानगर पैसेंजर , टाटानगर-इतवारी पैसेंजर, टाटानगर-गुवा पैसेंजर, गुवा-टाटानगर पैसेंजर, गोमो-चक्रधरपुर पैसेंजर, चक्रधरपुर- गोमो पैसेंजर, टाटा-बिलासपुर पैसेंजर, बिलासपुर-टाटा पैसेंजर, टाटा-बड़बिल पैसेंजर, बड़बिल-टाटा पैसेंजर, टाटानगर-गुवा डेमू , गुवा-टाटानगर डेमू , टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस, एलेप्पी-टाटा एक्सप्रेस, कुर्ला-शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, साउथ बिहार स्पेशल ट्रेन, उत्कल एक्सप्रेस, टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।