चाईबासा : डंगुवापोसी और कलैया पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और सहियाओं ने घूम घूमकर ग्रामीणों का कोरोना टेस्ट किया। इस दौरान कुल 22 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इसकी जाँच रिपोर्ट आनी अभी बाक़ी है।
इस कार्य में आंगनबाड़ी सेविका के रूप में मीना कुमारी, कमला लागुरी, सरस्वती हिस्सा, सहायिका के रूप में रेखा बोबोंगा, हीरामनी बोबोंगा बाहमनी लोहार एवं सहिया के रूप में मीना बोबोंगा ने अपना योगदान दिया। इससे पहले जगन्नाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दोनों पंचायतों में जाकर लोगों को कोविड़ से बचने के लिए ज़रूरी प्रोटोकॉल का पालन करने, सरकारी दिशा निर्देशों को मानने, कोरोना के लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट कराने और ख़ुद को वैक्सीनेट कराने को प्रोत्साहित किया।