चाईबासा : चक्रधरपुर के साउथ वेस्ट इंस्टीच्यूट के इंडोर बैडमिंटन कोर्ट में खेले जा रहें रेलवे इंटर डिपार्टमेंट बैडमिंटन चैंपियनशिप में ओवर ऑल चैंपियनशिप का खिताब इंजीनियरिग विभाग ने अपने नाम किया। जबकि सिंगनल एंड टेलिकॉम विभाग चैंपियनशिप का उप-विजेता बना। चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीआरएम बीके सिन्हा ने विजेता व उप-विजेता सहित अन्य खिलाडियों को कप प्रदान कर पुरस्कृत किया।वहीं बेस्ट प्लेयर मेंस का पुरस्कार सिंगनल एंड टेलिकॉम विभाग के डीएसटी सत्यम कुमार को तथा बेस्ट प्लेयर मिक्स डब्लस का पुरस्कार कमर्शियल विभाग की पिंकी महतो को एडीआरएम ने प्रदान किया। इससे पहले मेंस डब्लस के फाइनल मैच में इंजीनियरिंग विभाग के मनतोष डे व रवि अंबष्ठ की जोड़ी ने 21/16 व 21/14 से सिंगनल एंड टेलिकॉम विभाग के सत्यम कुमार व प्रदीप सोनी की जोड़ी को पराजित कर दिया। वहीं मिक्स डब्लस में कमर्शियल विभाग के सीएस दास व पिंकी महतो की जोड़ी ने 21/15 व 21/09 से पर्सनल विभाग के शंकर डे व सुधा पलसन की जोड़ी को पराजित कर दिया। मौके पर सीनियर डीसीएम फ्रेट विजय कुमार यादव, सीनियर डीईएन कोऑर्डिनेशन अनूप पटेल, सेरसा खेल महासचिव दीनानाथ सहित दर्जनों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।