चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के सोंगरा वन क्षेत्र से लकड़ियों की अवैध तस्करी कर ट्रक भरकर ले जाए जा रहे तक़रीबन आठ लाख की अवैध लकड़ी को वन विभाग ने जब्त कर लिया है । वन विभाग ने इस मामले में ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है । वन विभाग के सोंगरा वन क्षेत्र के रेंजर ने बताया की उन्हें गुप्त सुचना मिली थी की लकड़ी तस्कर बड़े पैमाने पर लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं.इस सुचना पर वन विभाग की टीम और टेबो थाना की पुलिस ने बीती रात टेबो की घाटी में जांच अभियान शुरू किया । जाँच के दौरान वन विभाग ने ट्रक से भरी एक ट्रक को पकड़ा जब ट्रक चालक से लकड़ी के कागजात मांगे गए तो वह दिखा नहीं पाया और ट्रक लेकर भागने की कोशिश करने लगा । जिसके बाद टेबो थाना की पुलिस ने 15 किलोमीटर तक पीछा करते हुए खदेड़कर ट्रक लकड़ी सहित चालक को धर दबोचा । वन विभाग के मुताबिक ट्रक में लोड लकड़ी शाल वृक्ष के हैं जिसकी की कीमत लगभग आठ लाख बतायी जा रही है । वन विभाग अब लकड़ी तस्कर के मुख्य सरगना की तलाश कर रही है वहीँ गिरफ्तार ट्रक चालक बबलू से पूछताछ कर रही है । सारंडा और पोड़ाहाट जैसे जंगलों में लकड़ी माफिया सक्रीय हैं । आये दिन इन जगलों में लकड़ी की कटाई धड़ल्ले से चल रही है । लकड़ी माफिया पुलिस और वन विभाग को चुनौती देते हुए लकड़ियों की तस्करी कर रही है । इसी को लेकर वन विभाग ने भी लकड़ी माफिया के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है ।