चाईबासा। आमला टोला सार्वजनिन काली पूजा समिति के 50 साल पुरे होने पर चाईबासा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
इस मौके पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह आदित्यपुर जयराम स्पोर्टिंग क्लब के मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह मुख्य अतिथि मौजूद
थे.
इस आमला टोला सार्वजनिन काली पूजा पंडाल में आयोजित इस सम्मान समारोह में तमाम उन लोगों को सम्मानित किया गया
जिन्होंने 1972 में इस कमिटी का गठन किया था.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरविंद सिंह को सबसे पहले चाईबासा आमला टोला सार्वजनिन काली पूजा समिति के मुख्य संरक्षक मंत्री
मिथिलेश ठाकुर ने शोल ओढ़ाकर और प्रतिक चिन्ह व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.
इसके बाद कमिटी के तमाम पुराने लोगों को सम्मानित किया गया. जो लोग स्वर्ग सिधार गए उनके परिजनों को कार्यक्रम में बुलाकर
सम्मानित किया गया.
पूर्व विधायक अरविन्द सिंह और मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बारी-बारी से सभी को शॉल ओढ़ाकर और प्रतिक चिन्ह के साथ साथ
गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह जयराम स्पोर्टिंग क्लब के संस्थापक अरविंद सिंह की भूरी-भूरी प्रशंसा की.
उन्होंने कहा की अरविंद सिंह के द्रारा आयोजित दुर्गा पूजा एक बड़ा विख्यात आयोजन है. जिससे हमें प्रेरणा मिलती है अपने संस्कृति
और परम्परा को आगे बढ़ाने की.
उन्होंने अरविंद सिंह को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है की आज स्वर्ण जयंती के अवसर पर अरविंद
सिंह ने पूजा पंडाल में आकर हम लोगों का मार्गदर्शन किया और यहाँ की शोभा बढाई.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने उन तमाम लोगों का धन्यवाद किया जिनके सहयोग से आमला टोला सार्वजनीन काली पूजा समिति को आज पूजा आयोजन के 50 साल हो गए. जो लोग नहीं रहे उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. उन्होंने कहा की आमला टोला में आयोजित यह काली पूजा अपने आप में अलौकिक है. इस पूजा पंडाल में जिन्होंने भी सच्चे मन से माँ से वर माँगा उसकी मनोकामना पूरी हुई है. वे खुद इसके उदाहरण हैं, माँ के आशीर्वाद से उन्होंने चुनाव जीता और आज मंत्री बनकर जनता की सेवा का मौका माँ काली ने उन्हें दिया है.