चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने नशा का कारोबार करने वाले चार लोगों को धर दबोचा है। इनके पास से पुलिस ने 50 ग्राम ब्राउन शुगर और दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। गिरफ्तार किये गए लोगों में एक महिला भी शामिल है। पश्चिम सिंहभूम पुलिस को सूचना मिली थी की चाईबासा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बासाटोंटो गाँव में सनातन ढाबा के पास कुछ लोग ड्रग्स का कारोबार कर रहे हैं। इस सूचना पर चाईबासा एसडीपीओ दिलीप खलखो के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया और सनातन ढाबा के पास पुलिस ने दबिश दी। छापामारी के दौरान पुलिस ने चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में रिचर्ड लोमगा, विशाल एक्का, दिलीप सामड, लक्ष्मी सवैयाँ शामिल हैं। इनमें से गिरफ्तार लक्ष्मी सवैयाँ के पास से पुलिस ने 50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया। लक्ष्मी सांवरियाााााााााा के बारे में पुलिस का कहना लक्ष्मी सांवरिया के बारे में पुलिस का कहना है कि वह पूर्वी सिंहभूम जिले की लक्ष्मी सांवरिया के बारे में पुलिस का कहना है कि वह पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू की है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी ड्रग्स कारोबारियों को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीँ इस पूरे मामले की जांच अब भी जारी है। पुलिस उनकी तलाश में है जिन्होंने इनको ड्रग्स पहुँचाया। ड्रग्स का कारोबार का सरगना कौन है पुलिस उसकी तलाश में है।