चाईबासा : चक्रधरपुर के एक युवक को हेडफोन लगाकर रेल पटरी पार करना महंगा पड़ गया। पटरी से अचानक तेज रफ़्तार में एक मालगाड़ी पार हुई और युवक की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गयी। घटना चक्रधरपुर रेल मंडल के पोसैता और डेरवां स्टेशन के बीच स्थित जीएम नाला में घटी. सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया। युवक की पहचान चक्रधरपुर वार्ड संख्या दस निवासी मोहम्मद शमसुद्दीन के रूप में की गयी है. मोहम्मद शमसुद्दीन ज्योति कंस्ट्रक्शन कम्पनी में मुन्सी का काम करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जीएम नाला में कम्पनी के द्वारा रेलवे का काम चल रहा था। शमसुद्दीन वहां मौजूद होकर काम देख रहा था। लेकिन वह कान में हेडफोन लगाकर गाना भी सुन रहा था। इसी दौरान वह रेल पटरी पार करने लगा। शमसुद्दीन को पटरी पर आ रही मालगाड़ी का हॉर्न सुनाई नहीं दिया और पलक झपकते ही तेज रफ़्तार में मालगाड़ी उसे रौंदते हुए पार हो गयी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।