Home » CHAIBASA : हेमंत सरकार युवाओं से किया वादा पूरा करो या गद्दी छोड़ो: गीता कोड़ा, देखिए (VIDEO)
CHAIBASA : हेमंत सरकार युवाओं से किया वादा पूरा करो या गद्दी छोड़ो: गीता कोड़ा, देखिए (VIDEO)
झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने कहा कि आदिवासी हितैषी बनने का ढ़ोंग करने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है. भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले जगन्नाथपुर अनुमंडल में"घंटा बजाओ सरकार जगाओ" वादा खिलाफी पर हेमंत सरकार के खिलाफ बेरोजगारी भत्ता आंदोलन किया गया
चाईबासा :भारतीयजनता पार्टी के बैनर तले शनिवार को हेमंत सरकार के युवाओं से वादा खिलाफी के खिलाफ सड़क पर उतरकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के पूर्व झारखंड के युवाओं से वादा किया था की 5 लाख नौकरी प्रत्येक वर्ष या फिर 5000-7000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे. साथ ही उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया था कि वह झारखंड आंदोलनकारी दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बेटे हैं. युवाओं से झूठ नहीं बोलेंगे. चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले युवाओं को ही बाहर का रास्ता दिखला दिया. इसी के खिलाफ गूंगी-बहरी सरकार को उनका किया वादा याद दिलाने के लिए पूर्व सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में हजारों के संख्या में सड़क पर उतरकर युवाओं ने घंटा बजाओ और सरकार जगाओ कार्यक्रम कर भत्ता की मांग की या फिर निकम्मी सरकार गद्दी छोड़ो की नारा बुलंद किया.
पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि हेमंत सरकार नित्य नई वादा कर रही है. पुराने को भूल रही है. झारखंड की हालत ऐसा बना कर रख दिए हैं की कर्ज लेकर ब्याज भरना पड़ रहा है. जनता से झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं. कानून व्यवस्था की हालत ऐसी है की महिला सड़क पर निकलने में डरती है. आए दिन बलात्कार, महिला उत्पीड़न की घटनाएं घट रही है. युवा जो कि किसी परिवार और राज्य का भविष्य होता है. उनके लिए रोजगार कैसे मिले इसपर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. जनता ने मन बना लिया है की हर मोर्चे पर विफल हेमंत सरकार की विदाई तय है.
हेमंत सरकार में सारे माइंस बंद हैं- मधु कोड़ा
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि हेमंत सरकार युवा से जहां छल कर रह हैं. वन अधिकार पट्टा के लिए लाखों लोगों ने आवेदन दिया था जिसपर कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं. हेमंत सरकार में सारे माइंस बंद हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी तो सभी माइंस खुलेगा और सभी स्थानीय लोगों को नौकरी मिलेगी.
मुख्य रूप से ये हुए शामिल
इस धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में राई भूमिज, रानी कारुवा, चन्द्रमोहन गोप, विपीन पुरती, मंगल गिलुवा, शम्भु हाजरा, राजा तिर्की, सुकेश सिंह, देवकी कुमारी, राजेश कोड़ा, केशव पाठक, घनश्याम कोड़ा, बुढन कोड़ा, जयराम बोबोंगा, गुरुचरण गोप, विनीत गोप, विक्रम तिरिया, शैलेन्द्र लागुरी, पवन सिंह, दुष्यंत खिलार, रामलाल गोप, रामेश्वर बहान्दा, आसना बिरुवा, चरण कोड़ा, बसंत गोप, नरसिंह कोड़ा, अश्विनी चातर, हरिचरण साण्डील, प्रभात प्रधान, भरत गोप, महेश केराई, दास महाराणा, पप्पू बेहरा समेत हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.