चाईबासा : चाईबासा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चाईबासा बस स्टैंड से मंगलवार की आधी रात को 2 नाबालिग समेत कुल 17 लड़के और लड़कियों के साथ उत्तर प्रदेश का मानव तस्कर सूरज सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यहां से 2 लड़के और 15 लड़कियों को बरामद किया है। सभी को तमिलनाडू लेकर जाने की योजना थी। उसके पहले ही पुलिस टीम ने रेसक्यू करके सभी को पकड़ लिया।
सीडब्लुसी की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस टीम की ओर से सीडब्लुसी की मौजूदगी में की गई। इसका खुलासा बुधवार को प्रेसवार्ता करके किया गया। पुलिस का कहना है कि जब मानव तस्कर से कागजात की मांग की गई तब उसने सभी का सिर्फ आधार कार्ड ही दिखाया। तमिलनाडू लेकर जाने का वैध कागजात उन्होंने नहीं दिखाया। इसके बाद पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर लिया।
दो नाबालिग को सीडब्लुसी को सौंपा
17 में से दो नाबालिगों को सीडब्लुसी के सुपुर्द कर दिया गया है। उनकी ओर से ही पुर्नवास की व्यवस्था की जाएगी, जबकि बाकी के 15 बालिगो को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने का काम पुलिस ने किया है।
इनकी बनी थी टीम
छापेमारी टीम में सदर थाना के एसआई दिलकेश्वर शर्मा, अहतु थाना के एएसआई नागेंद्र राम, जितेंद्र कुमार, हवलदार बसंती कुमारी, सीमा हांसदा आदि को शामिल किया गया था।