चाईबासा।
नए साल और पिकनिक सैर सपाटा को देखते हुए पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने जिले की सड़क व चौक चौराहों पर वाहनों की सघन जांच अभियान तेज कर दी है. दरअसल नए साल वह पिकनिक सैर सपाटे की मस्ती में अक्सर देखा गया है की सड़कों पर वाहन दुर्घटना की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होती है और ऐसे हादसों में लोगों को भारी जानमाल का नुकसान होता है.
इसी दुर्घटना को कम करने के लिए पश्चिम सिंहभूम जिले में पुलिस ने वाहनों की जांच अभियान को तेज कर दिया है. चक्रधरपुर में भी थाना प्रभारी चंद्रशेखर के नेतृत्व में वाहनों की सघन जांच की जा रही है. चार पहिया वाहन से लेकर दोपहिया वाहनों की पुलिस ने जांच कर रही है. इस दौरान वाहन चालकों का अल्कोहल टेस्ट भी मशीन द्वारा किया जा रहा है. जो वाहन चालक अल्कोहल टेस्ट में पास हो रहे हैं उनका पुलिस स्वागत कर रही है. जो वाहन चालक अल्कोहल टेस्ट में फेल हो रहे हैं उन पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
वाहन चालकों के अल्कोहल टेस्ट के दौरान कई वाहन चालक ऐसे भी दिखे जो अल्कोहल जांच करने वाली मशीन पर फूंक मारने से डरते रहे. पुलिस को अल्कोहल टेस्ट के लिए भी भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने मीडिया कर्मियों को बताया कि आने वाले नए साल और पिकनिक सैर सपाटा का माहौल को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए सड़कों पर वाहन जांच अभियान तेज किया है.
थाना प्रभारी ने आम लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए बिना नशापान किये वाहन चलाएं. सड़क पर ऐसी कोई भी गलती ना करें जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना प्रबल हो. इससे आपकी और सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की हादसे में जान माल का नुकसान का खतरा बना रहता है.