चाईबासा : एल्मीको की ओर से भारत सरकार की एडिप योजना के तहत दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की आवश्यक व्यवस्थाएं सीडीपीओ कार्यालय के द्वारा किया गया। शिविर में 76 दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए जांच की गई। एल्मीको के ऑडियोलॉजिस्ट गुरुदत्त लंका ने बताया कि 22 लोगों के बीच बैटरी साइकिल, दो लोगों के बीच बैटरी व्हील चेयर, 20 लोगों के बीच ट्राई साइकिल, 17 लोगों के बीच व्हील, 7 लोगों के बीच कान की मशीन और 8 लोगों के बीच स्मार्ट केन दिया जाएगा। जांच के दौरान सभी लोगों का रिपोर्ट हेड ऑफिस भेज दिया गया है। 2 माह के अंदर सभी लोगों के बीच सामग्री का वितरण किया जाएगा। मौके पर ऑर्थोटीस्ट एसपी बिसवाल समेत काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका व दिव्यांग मौजूद थे।