चाईबासा : चक्रधरपुर पुलिस ने भाड़े पर मकान देने वाले मकान मालिकों से किरायदारों की डिटेल पुलिस को देने की अपील की है। चक्रधरपुर पुलिस सुरक्षा कारणों से शहर के किरायदारों का डिटेल डाटा तैयार कर अपडेट कर रही है। पुलिस के मुताबिक हाल के दिनों में अपराध और नक्सली घटना को लेकर चक्रधरपुर बहुत संवेदनशील रहा है। इस दौरान कुछ ऐसे तथ्य सामने आये जिसके कारण किरायदारों पर नजर रखना बेहद जरुरी हो गया है। मकान मालिक अनजाने में किसी अपराधकर्मी या नक्सली को किराए पर मकान देकर मुसीबत ना मोल लें इसलिए पुलिस शहर में किराए पर रह रहे लोगों का डाटाबेस तैयार कर रही है। चक्रधरपुर पुलिस ने इसके लिए एक फार्म भी तैयार किया है। इस फार्म में किराये पर रह रहे लोगों को पूरी डिटेल जानकारी भर कर मकान मालिक के जरिये पुलिस को देना है। इस कार्य के लिए निवर्तमान वार्ड पार्षदों का भी सहयोग लिया जायेगा। पिछले साल ही चक्रधरपुर में रहनेवाले किरायेदारों का डाटा तैयार करने की प्रक्रिया चक्रधरपुर पुलिस द्वारा शुरू की गयी थी लेकिन कोरोना के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी थी। अब फिर से किरायेदारों की जानकारी इकठ्ठा करने की कवायद तेज कर दी गयी है। चक्रधरपुर के प्रभारी एसडीपीओ सुधीर कुमार और थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने मकान मालिक समेत समस्त चक्रधरपुर वासियों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है।