चाईबासा : झारखंड जदयू पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र नारायण सिंह ने चाईबासा सदर बाजार के रहने वाले राहूल चंद्रवंशी को झारखंड जदयू पिछड़ा प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। मनोनयन के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की है कि राहूल चंद्रवंशी जदयू के निती सिद्धांतों का पालन करते हुए राज्य के पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने में अपनी भुमिका निभाएंगे।
जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगे
राहूल चंद्रवंशी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है। उसका निर्वहन वे ईमानदारी पूर्वक करेंगे। संगठन की मजबूती पर ध्यान देंगे और किसी तरह का भी फैसला संयुक्त रूप से बैठक करने के बाद ही लेंगे।