Chaibasa : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 19 मई को होना है। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम अनन्य मित्तल व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर द्वारा संयुक्त रूप से टाटा कॉलेज, चाईबासा परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभागार में उपस्थित सभी मतदान कर्मियों को चुनाव के दायित्व को अच्छे से निर्वाह करने का सुझाव व उन्हें शुभकामनाएं देकर रवाना किया गया.दूसरे चरण में पश्चिमी सिंहभूम जिले के 5 प्रखंडों आनंदपुर 89, मनोहरपुर 185, गुदड़ी 67, नोवामुंडी 224 और टोंटो 130 मतदान केंद्रों को मिलाकर कुल 695 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। दूसरे चरण के मतदान को लेकर मनोहरपुर, आनंदपुर, गुदड़ी के सभी और टोंटो प्रखंड के 36 मतदान केंद्रों को मिलाकर कुल 377 मतदान केंद्रों के पोलिंग पार्टियों को आज ट्रेन और सड़क मार्ग से क्लस्टर के लिए भेजा जा रहा है। जबकि नोआमुंडी प्रखंड के सभी 224 और टोंटो प्रखंड के बचे हुए 94 मतदान केंद्रों की पोलिंग पार्टियों को 18 मई को सड़क मार्ग से पूरी सुरक्षा के साथ भेजा जाएगा। दूसरे चरण में 115 महिला मतदान करने को लगाया जा रहा है। मनोहरपुर, आनंदपुर और गुदड़ी की पोलिंग पार्टियों को सड़क के माध्यम से चक्रधरपुर भेजा जा रहा है जहां से वह ट्रेन के जरिए निर्धारित क्लस्टर तक पहुंचेंगे।