चाईबासा : हेमन्त सरकार में ने सिर्फ मनोहरपुर बल्कि पूरे जिले व राज्य भर में राजस्व की खुली चोरी की जा रही हैं। न सिर्फ लौह अयस्क बल्कि बालू, गिट्टी व कोयले में भी चोरी की पूरी छूट इस सरकार ने कारोबारियों व माफियाओं को दे दी है। उक्त बातें पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कही। वे मनोहरपुर दौरे के क्रम में घाघरा खेल मैदान में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।उन्होंने कहा कि मिडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि मनोहरपुर चिरिया के धोबिल माइंस से लौह अयस्क की ढुलाई में ओवरलोडिंग कर सरकारी राजस्व की चोरी की जा रही है। इस पर उन्होंने प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की। प्रशासन टीम बना कर कार्रवाई की है। इसमें सेल व ठेकेदार की मिली-भगत से सरकारी राजस्व की चोरी का खुलासा हुआ है। वहीं मामले पर उन्होंने हेमन्त सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्तमान की सरकार का कोई निति और सिद्धांतनहीं है। सरकार के छत्र-छाया में लूट की पूरी छूट और भ्रष्टाचार खुल्लमखुल्ला का खेल चल रहा है। हाल ही में सरकार के विधायक ने बिना चालान के गिट्टी लदे 100 गाड़ियों को पकड़ा था, और इसका पूरा दोष प्रशासन पर थोप दिया। जबकि राजस्व की चोरी का आरोप सरकार पर ही होना चाहिए था।एक तरफ खजाना खाली है कहने वाला सरकार खुद खजाने की चोरी करा रहा हैं। जबकि बीजेपी सरकार ने बालू ,गिट्टी को टेंडर व ग्राम सभा के माध्यम से राजस्व वसूली कर पारदर्शी तरीके से खज़ाना को भरने का काम किया था। जबकि हेमन्त सोरेन ने कारोबारियों व माफियाओं को लूट का आशीर्वाद दे दिया है। वहीं चिरिया माइंस से ढुलाई में लौह अयस्क की चोरी मामले में सरकार से जांच की मांग करने की बात कही है।