चाईबासा : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह कांग्रेस नेता मधु कोड़ा ने राज्य की हेमंत सरकार को गिराने की साजिश रचने के लिए भाजपा को आड़े हाथों लिया है । उन्होंने कहा है कि सरकार को अस्थिर करने की भाजपा की साजिश निम्न स्तर की राजनीति है। भाजपा अपनी सोच बदले। खरीद फरोख्त कर सरकार बनाने की मंशा छोड़ दे। मधु कोड़ा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी गठबंधन के घटक दलों के विधायक – सांसद के निरंतर संपर्क बनाये रखने और उनकी बात सुनने की सलाह दी है। सरकार पूरी तरह से मजबूत है और कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ हेमंत सोरेन के साथ है। हालांकि मधु कोड़ा ने यह भी कहा कि सरकार को भी सचेत रहने की जरूरत है। मधु कोड़ा ने कहा कि पिछले दिनों कई विधायकों ने सरकार के सामने अपने दर्द को बयां किया था। सरकार और पार्टी को उनकी बातें सुननी चाहिये। नहीं तो यही आक्रोश एक दिन ज्वालामुखी बनकर फट पड़ेगा। इसलिए सभी घटक दल के सभी विधायक – सांसद से संवाद हमेशा बना रहना चाहिए। विधायकों का दुख-दर्द सुना जाना चाहिए। सरकार मजबूती के साथ सबके मान सम्मान को सुरक्षित रखते हुए जन आकांक्षाओं को पूरा करने का काम करे।