चाईबासा : खनन विभाग चाईबासा की टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान अवैध गिट्टी लदा तीन हाइवा जब्त किया है। जब्त तीनों वाहन को आगे की कार्रवाई करते हुए विभाग ने थाना में रख दिया है। इसमें दो हाइवा को मनोहरपुर तथा तीसरे हाइवा को जराइकेला थाना में रखा गया है। मामले को लेकर खनन विभाग के निरीक्षक विश्वनाथ उरांव ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान मनोहरपुर थाना क्षेत्र के मेदासाई के समीप गिट्टी लदा दो हाइवा को जब्त किया गया। जांच के क्रम में विभाग के अधिकारियों ने चालक से खनन संबंधी परिवहन चालान मांगा तो चालक ने चालान नहीं दिखाया इसके बाद कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने दोनों वाहनों को मनोहरपुर थाना में रख दिया। जबकि तीसरे वाहन को विभाग ने जराइकेला थाना क्षेत्र के लाइलोर के समीप से जब्त किया है। उक्त गाड़ी का भी परिवहन संबंधी चालान जांच के क्रम में नहीं प्राप्त हुआ। अधिकारियों ने बताया तीनों गाड़ियों पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। ओडिशा- झारखंड बोर्डर पर धड़ल्ले से खनिजों की चोरी हो रही है। सीमावर्ती क्षेत्र में बगैर कागजात के खनिजों का परिवहन चल रहा है। गिट्टी, पत्थर, बालू ही नहीं बल्कि लौह अयस्क का भी परिवहन बगैर चालान के किया जा रहा है और सरकार को इससे भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है।