Chaibasa ।
भाकपा माओवादी द्वारा रविवार को बुलाये गए एक दिवसीय बंदी का मिलाजुला असर देखने को मिला. पश्चिम सिंहभूम के शहरी क्षेत्रों में इसका कोई असर नहीं देखा गया. चाईबासा और चक्रधरपुर जैसे शहरी ईलाकों में दुकानें रोज की तरह खुली रही और सड़कों पर भी आम दिनों की तरह चहल पहल बनी रही.
वहीं रेल मार्ग से भी ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा. इसके विपरीत नक्सल प्रभावित इलाकों व सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में इसका प्रभाव देखा गया. लम्बी दुरी की बसें नहीं चली. मनोहरपुर और आनंदपुर में बंद असरदार रहा. व्यापारिक प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पंप आदि के अलावा रविवार साप्ताहिक हाट पूरी तरह से बंद रहा. इसके साथ ही दूरदराज के यात्री एवं मालवाहक वाहनों का परिचालन बाधित रहने से आम लोग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बंद के दौरान छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन बाधित होने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं खनन बहुल क्षेत्रों में खनन का कार्य रोज की तरह चली और माल ढुलाई भी हुई. किरीबुरू में बंद का असर नहीं रहा. सामान्य रूप से दुकानें खुली और क्षेत्र में चहल पहल बनी रही.