Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम में बंद का मिला जुला असर देखा गया है। 27 जनवरी नक्सली बंदी के दौरान चक्रधरपुर से लेकर मनोहरपुर तक अलग-अलग इलाकों से पोस्टरबाजी की खबरें आई हैं। नक्सलियों ने दहशत फ़ैलाने के ईरादे से चक्रधरपुर अनुमंडल के कई क्षेत्रों में बीती रात पोस्टरबाजी की है। चक्रधरपुर में थाना के पास ही ब्लॉक कोलोनी की चारदीवारी पर नक्सलियों का पोस्टर देखा गया। वहीँ मनोहरपुर मुख्य बाजार में माओवादियों ने पोस्टर लगाकर उपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की। नक्सलियों का पोस्टर देख लोगों में दहशत का माहौल है। खासकर ग्रामीण ईलाकों में नक्सली बंद का व्यापक असर देखा गया, बाज़ार और दूकान बंद रही। सडकों पर भी आम दिनों के मुकाबले लोगों की आवाजाही कम दिखाई दी। बंदी का सोनुवा में गुरुवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट नहीं लगा, जिससे ग्रामाण क्षेत्र के सब्जी व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। वहीँ शहरी क्षेत्र में बाज़ार और दुकानें खुली रही, सड़को पर भी आम दिनों की तरह चहल पहल रही। बस और सवारी गाड़ियाँ आम दिनों की तरह चली।
माओवादियों में है नाराजगी
मालूम रहे की भाकपा माओवादी केंद्रीय कमिटी सह पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस और शिला मरांडी की बिना शर्त के रिहाई की मांग माओवादी संगठन कर रहे हैं। यही नहीं दोनों की गिरफ़्तारी के बाद उनका ईलाज बड़े अच्छे अस्पताल में भी नहीं किये जाने पर भी संगठन ने भारी नाराजगी जाहिर की है। संगठन के द्वारा दोनों भाकपा माओवादी नेता को जल्द रिहा करने की मांग की गयी है।
बड़ी घटना को दे सकते है इंतजाम
इधर, ख़ुफ़िया रिपोर्ट है की अचानक से माओवादियों की गतिविधि सारंडा पोड़ाहाट के जंगलों में बढ़ी है। माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर सरकार और पुलिस को कड़ा सन्देश देने की योजना बना रहे हैं। वहीँ जिला पुलिस भी नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। नक्सली बंद के दौरान अब तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सुचना नहीं है। हालांकि पोस्टरबाजी से ईलाके में दहशत जरुर है।