चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति के द्वारा आज तांतनगर प्रखंड स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र काठभारी में उपस्थित होकर वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के उद्देश्य से कोविड-19 वैक्सीन का प्रथम खुराक लिया गया। टीका लेने के उपरांत विधायक पूर्ति के द्वारा क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा गया कि सरकार द्वारा अनुमोदित कोविड-19 वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है और बारी आने पर आप सब भी अपने नजदीकी टीका केंद्र पर जाएं एवं टीका लगवाएं।