चाईबासा : चक्रधरपुर पोटका के समीप सोमवार रात करीब 1.30 बजे तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार घटनास्थल पहुंचे और हाईवा एवं मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत कुमारडूगी प्रखंड के इठोरा गांव निवासी 50 वर्षीय राजाराम दास सोमवार शाम करीब 4 बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चक्रधरपुर प्रखंड के लो जोड़ा गांव निवासी सन्यासी दास दामाद के घर आ रहा था। रास्ते में अचानक वाहन खराब और रुक-रुक कर बारिश होने की वजह से चक्रधरपुर पहुंचने में विलंब हो गई। जिसके कारण रात करीब 1.30 बजे राजाराम दास चक्रधरपुर के पोटका गांव समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। इस दौरान एक तेज रफ्तार
हाईवा की चपेट में आ जाने से राजाराम दास की घटनास्थल में ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और हाईवा समेत राजाराम दास की शव को अपने कब्जे में ले लिया। हाईवा को चक्रधरपुर थाना एवं मृतक के शव को अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही देर रात को ही घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई। मंगलवार की सुबह मृतक के पुत्र पुलान दास अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। जहां चक्रधरपुर के पुलिस द्वारा पंचनामा किया गया। पोस्टमार्टम के बाद राजा राम के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। हादसे के कारण दो पहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। परिजनों ने बताया कि इसी वाहन से राजाराम दास मुढ़ी बेचने का काम करते थे।