चाईबासा । पुलिस लाइन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मंत्री जोबा मांझी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी. इसके पूर्व फूलों से सजी खुली जिप्सी में सवार होकर मंत्री जोबा मांझी ने परेड का निरीक्षण किया. इस मौके पर कोल्हान कमिश्नर मनोज कुमार, डीआईजी अजय लिंडा, डीसी अनन्य मित्तल, एसपी आशुतोष शेखर सहित सभी विभागों के अधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी व अधिकारीयों को मंत्री जोबा मांझी ने सम्मानित किया. गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न सरकारी विभागों के द्वारा आकर्षक झांकी भी निकाली गई. कोल्हान के जल,जंगल और जमीन से जुडी झांकी के साथ आदिवासियों के रीति-रिवाजों पर बेहद आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई, वहीं स्कूली छात्रों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
जिले वासियों को संबोधित करते हुए मंत्री जोबा मांझी ने नक्सलियों से समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की वहीं नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस प्रशासन को मिल रही कामयाबी को भी बताया. साथ ही साथ उन्होंने सरकार द्वारा जनहित में चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी भी दी.