चाईबासा : चाईबासा में झारखंड राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व तथा सिंहभूम क्षेत्र की सांसद गीता कोड़ा, चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, चाईबासा नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डोम मिंज की उपस्थिति में शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति हेतु महत्वाकांक्षी चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना के अवशेष निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर चाईबासा शहर अवस्थित उड़िया विद्यालय के प्रांगण में आयोजित समारोह में पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार सिंह, चाईबासा कार्यपालक अभियंता संजय शर्मा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा सहित सभी वार्ड पार्षद एवं प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित थे। इस जलापूर्ति योजना के तहत चाईबासा शहर के कुल 21 वार्डों के साथ-साथ शहर के बाहर 1 किलोमीटर परीधि के ग्रामीण क्षेत्र के कुल 17,000 घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी,
जिससे लगभग 83 हजार लोग लाभान्वित होंगे तथा योजना को पूर्ण करने की समय सीमा 31 अक्टूबर 2021 तक निर्धारित की गयी है।
मौके पर मौजूद सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने कहा की इस योजना को धरातल पर लाने की कोशिश सबसे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने की थी लेकिन एनडीए की सरकार आने के बाद मामला ठन्डे बसते में चला गया। अब फिर से यूपीए सरकार बनी है तो योजना धरातल पर उतरती नजर आ रही है।