चाईबासा : चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने झारखंड सरकार के परियोजना निदेशक से चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में 39 नये भवन निर्माण की मांग की है। ये सभी भवन आदिवासी परमपरा और संस्कृति से जुड़े भवन हैं। विधायक ने कहा है की आदिवासी मुंडा मानकी व्यवस्था और कला संस्कृति के विकास के लिए इन भवनों का निर्माण अति आवश्यक है. विधायक सुखराम उराँव के द्वारा लिखे गए पत्र के मुताबिक बंदगाँव प्रखंड में 11 और चक्रधरपुर प्रखंड में 28 भवन के निर्माण की सूचि चयनित जगह के साथ सम्बंधित विभाग को सौंपी गयी है। विधायक के द्वारा सुदूरवर्ती ग्रामीण ईलाकों में भवनों के निर्माण को लेकर रूचि लिए जाने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। ग्रामीणों
का कहना है की इन भवनों के निर्माण से गाँव की शासन व्यवस्था और मजबूत होगी कला संस्कृति को भी विकसित होने में और बल मिलेगा। इधर जानकारी यह भी मिली है की विधायक सुखराम उराँव के द्वारा लिखे गए पत्र के आलोक में राज्य की हेमंत सरकार ने पुरे जिले में ही 6 कला केंद्र बनाने की स्वीकृति दे दी है। जिसमें से दो कला केंद्र भवन का निर्माण चक्रधरपुर में होगा, जबकि चाईबासा, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर और मझगाँव में एक-एक कला केंद्र भवन का निर्माण होगा। प्रत्येक कला केंद्र भवन के निर्माण में तक़रीबन 40 लाख रुपये का खर्च आएगा। कुल मिलाकर सरकार पश्चिम सिंहभूम जिले में कला केंद्र भवन निर्माण में 2.4 करोड़ रुपये खर्च करेगी।