चाईबासा : चक्रधरपुर प्रखंड के ऐतिहासिक केरा व आस-पास के गाँव में बसने वाले ग्रामीणों के लिए खुशखबरी है। अब इन ग्रामीण ईलाकों में जलसंकट दूर होने वाली है। अब इन ग्रामीण ईलाकों में पाइपलाइन से जलापूर्ति होगी. पाइपलाइन जलापूर्ति को लेकर हेमंत सरकार व सम्बंधित विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने स्वीकृति दे दी है। चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के द्वारा मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री को पत्राचार कर ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त जलसंकट से अवगत कराया था। विधायक के द्वारा लिखे गए पत्र के आलोक में हेमंत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए आठ करोड़ की लागत से केरा में पाइपलाइन जलापूर्ति योजना को स्वीकृति दे दी है। सरकार के द्वारा करोड़ों की योजना से केरा के ऐतिहासिक गाँव के ग्रामीणों की हलक की प्यासा अब बुझेगी। इस खबर से केरा गाँव में ख़ुशी की लहर है। इसको लेकर विधायक सुखराम उरांव ने बताया कि पाइपलाइन जलापूर्ति योजना के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल पहुँचाना उनका लक्ष्य है। पहले फेज में केरा और आस-पास के ग्रामीणों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके बाद चन्द्री इलाके में भी पाइपलाइन जलापूर्ति योजना की स्वीकृति दिलाई जाएगी। विधायक की मानें तो आने वाले समय में एक-एक कर चक्रधरपूर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण ईलाकों में जलापूर्ति योजना की स्वीकृति दिलाई जाएगी। जिन ईलाकों में पाईपलाइन जलापूर्ति योजना योजना की स्वीकृति दिलाने का लक्ष्य है उनमें टोकलो, गुड़ासाई, झरझरा, बन्दगांव ,समेत अन्य कईगाँव शामिल हैं।