चाईबासा : चक्रधरपुर प्रखंड के कोमाय गांव निवासी 28 वर्षीय नरेश जोंको की 23 वर्षीय पत्नी निर्मला जामुदा अपने साथ डेढ़ साल के बच्चे के साथ मायका पकुवाबेड़ा गांव निकली। लेकिन 18 दिनों के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। वह 5 मार्च को गांव से छोटा हाथी सवारी गाड़ी में बैठ कर मायका को निकली थी। पति नरेश जोंको और उनके परिजन द्वारा चारों तरफ खोजने के बाद भी जब पता नहीं चला तो, उनके द्वारा चक्रधरपुर थाना में 16 मार्च को सनाह दर्ज कराया है। वहीं चक्रधरपुर थाना पुलिस उसका मोबाइल ट्रेस कर पता लगाने की कोशिश कर रहा है। पत्नी की तलाश में पति चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड के पास पहुंचा और मदद की गुहार लगाई। जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर प्रखंड के कोमाय गांव निवासी 28 वर्षीय नरेश जोंको की 23 वर्षीय पत्नी निर्मला जामुदा अपने साथ डेढ़ साल का बच्चा को लेकर माईके पकुवाबेड़ा गांव जाने के लिए विगत पांच मार्च से निकली है। पति नरेश द्वारा काफी खोज-बीन करने के बाद भी पत्नी का पता नहीं चल पाया है। जिससे पति नरेश काफी परेशान है। नरेश ने कहा कि विगत पांच मार्च को मेरे पत्नी निर्मला फोन में अपने दीदी से बात कर रही थी। जिसके बाद दीदी से मिलने के लिए उसने मईके जाने की बात कही। कुछ देर बाद मेरे पिता चंदराय जोंको और मैं पत्नी व बच्चा को कोमाय चौक से टाटा मैजिक सवारी गाड़ी में बैठा कर पकुवाबेड़ा गांव माईके भेज दिया। जब दो-चार दिन फोन नहीं आया और लगा नहीं, तो पत्नी व बच्चे की खोजबीन के लिए पोकुवाबेड़ा गांव मायका पहुंचे। लेकिन माईके में कहा गया कि तुम्हार पत्नी व बच्चा नहीं आया है। जिसके बाद पिता चंदराय जोंको के साथ मिल कर सभी रिश्तेदारों से पूछताछ किया गया। उसके बावजूद भी मेरे पत्नी निर्मला व बच्चा विरांश का पता नहीं चला । नरेश जोंको ने 2017 में निर्मला जामुदा से प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद वह तमिलनाडू में मजदूरी करता था। 24 फरवरी को पत्नी व बच्चे से मिलन घर आया था। इस संबंध में पूर्व विधायक शशिभूषण सामाड ने चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार से वार्ता करते हुए शीघ्र खोजने की आग्रह किया।