चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत वर्षों पुरानी मांग कुमडीह से सेडल सड़क का शिलान्यास सिंहभूम सांसद एवं जगरनाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू ने संयुक्त रूप से किया। यह सड़क इस क्षेत्र की लाइफ लाइन मानी जाती है। सारंडा के वर्षों पुराने गांवों में से एक कुमडीह तक अगर यह सड़क बनती है तो विकास की दिशा में एक नई पहल होगी स्कूल, बाजार, यातायात आदि से लोग सीधे तौर पर जुड़ सकेंगे। लगभग 12 किलोमीटर की यह पीसीसी सड़क लगभग साढ़े 12 करोड़ की लागत से बनेगी।
सड़क को बनाने में 15 महीनों का समय लगेगा। इसका निर्माण ठेका कम्पनी ऐथर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड रांची के द्वारा किया जायेगा। कुमडीह में पारंपरिक तरीके से ग्रामीणों के बीच सांसद विधायक ने शिलान्यास किया इस दौरान एक सभा भी आयोजित किया गया। सभा में ग्रामीणों ने कई मांगें रखी और सड़क निर्माण शूरू होने पर ख़ुशी जाहिर की। बैठक के दौरान सांसद गीता कोड़ा ने कड़ी चेतवानी देते हुए ठेकेदार को गुणवक्ता पूर्ण सड़क का निर्माण करने को कहा है। उन्होंने कहा की गुणवत्ता पूर्ण सड़क का निर्माण नहीं होने पर वे कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगी।