चाईबासा : सांसद गीता कोड़ा और विधायक सोनाराम सिंकू के प्रयास से गोईलकेरा के बाइहातु गांव का जला हुआ ट्रांसफारमर आज एक साल के बाद बदला गया। इस बीच गांव के लोग अंधेरे में जीवन गुजारने को विवश थे।
इस गांव में 25 केवीए का दो ट्रांसफारमर लगाया गया है। ट्रांसफारमर लगते ही गांव के लोग खुशी से झुमने लगे हैं। इसके बाद गांव के लोग एकजूट होकर सांसद और विधायक के पास पहुंचे हुए थे। जनप्रतिनिधियों के प्रयास से अंतत: एक माह के बाद ट्रांसफारमर लग गया है। ट्रांसफारमर को उपलब्ध करवाने में जोंको अंगरिया, लाल सिंह चेरवा, दुबराम अंगरिया, राजेंद्र अंगरिया, सुरेंद्र चेरवा, लाइनमैन किरण कुमार नाग आदि ने सक्रिय योगदान दिया।