चाईबासा।
पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति यानी दिशा की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें मंत्री ने विभागों के कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया। शिक्षा विभाग हो या फिर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग या फिर विकास कार्य में लगे अन्य विभाग। सभी को अर्जुन मुंडा ने आपसी समन्वय बनाकर काम करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सभी लोग अलग-अलग काम करेंगे तो आम जनता तक सरकार की योजनाएं सही ढंग से नहीं पहुंच पाएंगी। बैठक के बाद परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए अर्जुन मुंडा जिले की शिक्षा, पेयजल और विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर थोड़े मायूस दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों को साईलोज से निकलकर बाहर आना होगा और आपसी तालमेल बनाकर समन्वय के साथ काम करना होगा। तभी पश्चिमी सिंहभूम जिले में केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मिल पाएगा।