चाईबासा : चक्रधरपुर में रेलवे ओवर ब्रिज बनने के बाद पैदल चलने वालों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । स्थानीय लोग लगातार ओवर ब्रिज के नीचे अंडर पास बनाने की मांग कर रहे हैं । लोगों की मांग को देखते हुए ओवर ब्रिज के निचे अंडर पास बनाने को लेकर रेलवे और राज्य सरकार में बात भी बन गयी है और राज्य सरकार ने नगर विकास विभाग के द्वारा 2.91 करोड़ का फंड भी चक्रधरपुर नगर परिषद् को उपलब्ध करा दिया है, लेकिन अब मामला अंडर ब्रिज निर्माण के नक्शा को लेकर फंस गया है । इसके कारण अंडर ब्रिज निर्माण का काम लम्बा खींचता चला जा रहा है । इधर चक्रधरपुर नगर वासी रेलवे ओवर
ब्रिज के नीचे अंडर पास बनाने की मांग कर रहे थे और उधर रेलवे ने अपने रेलकर्मियों के सहूलियत के लिए चक्रधरपुर स्टेशन के पूर्वी क्षेत्र में लोको फाटक के पास अंडर पास बनाने के लिए शिलान्यास कर दिया । रेलवे द्वारा रेल क्षेत्र में अंडर पास बनाए जाने से निजी क्षेत्र में रहने वाले लोग मायूस हैं । लोगों का कहना है की अंडर पास जहाँ पहले बनाया जाना चाहिए वहां नहीं बन पा रहा है । इस मामले में जब हमने रेलवे के अधिकारी और नगर परिषद् के अधिकारी से बात की तो पता चला की अंडर पास निर्माण के लिए जो नक्शा रेलवे के द्वारा बनाया गया था उस नक्शा को रिजेक्ट करते हुए चक्रधरपुर नगर परिषद् ने वापस रेलवे को जरुरी संशोधन के लिए भेज दिया है । रेलवे से तकनिकी स्वीकृति की मांग की गयी है । नक्शा में संसोधन को लेकर अब फिर से प्रक्रिया यू टर्न ले चुकी है । अधिकारीयों की मानें तो अब रेलवे और नगर परिषद् के अधिकारी फिर से संयुक्त रूप से अंडर पास साईट का दौरा करेंगे और नक्शा बनाने को लेकर क्षेत्र का भौतिक सर्वेक्षण करेंगे । इस पूरी प्रक्रिया में कितना समय लगेगा यह बताना मुश्किल है । इतना कहा जा सकता है की नगर परिषद् की लापरवाही से मामला और लम्बा खिंच गया है ।