चाईबासा।
एक बार फिर से चक्रधरपुर में देशभर के बॉडी बिल्डरों का मेला लगने वाला है. आगामी 14 से 16 नवम्बर तक चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में ऑल इण्डिया रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस चैम्पियनशिप में देशभर के सौ से भी अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय रेलवे के बॉडी बिल्डर भाग लेंगे.
इसकी जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सह मंडल के खेल अधिकारी मनीष कुमार पाठक ने दी है. मनीष कुमार पाठक ने यह भी बताया है की ऑल इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप के खत्म होने के बाद ठीक अगले दिन यानि की 17 नवम्बर को उसी मंच पर मिस्टर झारखण्ड चैम्पियनशिप के आयोजन को लेकर भी तैयारी की जा रही है. इसको लेकर मंडल के द्वारा झारखण्ड बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन से पत्राचार अंतिम चरण में है. एसोसिएशन द्वारा सहमती देने पर 17 नवम्बर को मिस्टर झारखण्ड प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. बता दें की वर्ष 2020 में मंडल के द्वारा मिस्टर झारखण्ड प्रतियोगिता आयोजित किया गया था.
वहीं मंडल ने कई बार ऑल इण्डिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप की बेहतर मेजबानी कर अपने कुशल प्रबंधन को दर्शाया है. सीनियर डीसीएम् ने कहा की पिछले बार ऑल इण्डिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का ख़िताब दक्षिण पूर्व रेलवे ने जीता है. उन्हें आशा और उम्मीद है की इस बार भी चक्रधरपुर रेल मंडल के बॉडी बिल्डरों के सहयोग से फिर एक बार इस चैम्पियनशिप में दक्षिण पूर्व रेलवे का कब्जा होगा. सीनियर डीसीएम ने कहा है की इसको लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. उन्होंने सभी खेल प्रेमियों से इस आयोजन को सफल बनाने में रेलवे की मदद करने की अपील की है.
इस चैम्पियनशिप में बॉडी बिल्डर 50 से 100 केजी वेट कैटगेरी में अपने बॉडी बिल्डिंग का प्रर्दशन करेंगे। जिसमें साउथ इस्टन रेलवे, सदन रेलवे , साउथ सेंट्रेल रेलवे ,साउथ इस्ट सेंट्रल रेलवे , सेंट्रल रेलवे , साउथ वेस्ट रेलवे, आईसीएफ चैनई, नॉरथन रेलवे ,वेस्ट रेलवे , आरएसपीबी, ईस्ट कोस्ट रेलवे ,वेस्ट सेंट्रल रेलवे के सौ से ज्यादा बॉडी बिल्डिर और तक़रीबन 50 ऑफिसियल की टीम भाग लेगी।