चाईबासा।
पश्चिम सिंहभूम के कराईकेला के नकटी डैम में एक मोटर बोट के पलट जाने से उसमें सवार पांच लोग नकटी डैम में डूब गए. लेकिन पास मौजूद समिति के लोगों ने समय रहते डैम में डूबे सभी लोगों को बचा लिया. डैम में एक बच्ची भी डूब गयी थी जिसे बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. बड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को होश में लाया जा सका. कुल मिलाकर कहा जाए तो नकटी डैम में मोटर बोट पलटने की बड़ी घटना हुई लेकिन समय रहते समिति के लोगों ने डूबे सभी लोगों को बचा लिया.
बताया जा रहा है की कुछ लोग छुट्टी और पिकनिक मनाने के लिए नकटी डैम गए थे. इसी दौरान एक परिवार नकटी डैम में बोटिंग का मजा ले रहा था. लेकिन इसी दौरान अचानक से बोट असंतुलित होकर पलट गयी. इस घटना ने नकटी डैम में होने वाले बोटिंग की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े किये हैं. बोटिंग के दौरान सुरक्षा को ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके फलस्वरूप यह घटना सामने आई है.
अच्छी खबर यह है की बच्ची की जान बच गयी. इस घटना में बड़ा हादसा हो जाता और जानमाल का भारी नुकसान हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता. इस घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन को जलाशयों में होने वाले बोटिंग में सुरक्षा का भी इंतजाम करना चाहिए ताकि ऐसी घटना दोबारा ना घटे.