चाईबासा।
चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में मरीजों की देखभाल के लिए आने वाले सेवादारों बहुत जल्द अब कैंटीन की सुविधा मिलेगी. रेलवे अस्पताल में कैंटीन बनाने का काम जोर शोर से चल रहा है. उम्मीद की जा रही है की आने वाले दो महीने में रेलवे अस्पताल में कैंटीन शुरू हो जायेगा. मालूम रहे की चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में कैंटीन की सुविधा नहीं रहने से अस्पताल आने वाले मरीज के परिजन, सेवादार, चिकित्सक, चिकित्साकर्मी गैर चिकित्साकर्मी सहित अन्य लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
खानपान के लिए लोगों को अस्पताल से बाहर निकलकर रेलवे स्टेशन की ओर जाना पड़ता था. लेकिन अब यह समस्या जल्द दूर होगी. चक्रधरपुर के पुराने रेलवे अस्पताल भवन के हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर और एम्बुलेंस वाहन चालक के दो अलग-अलग कमरों को कैंटीन के रूप में बदलने का काम तेजी से चल रहा है. दोनों रूम को एक कर उसे कैंटीन के स्वरुप में बदला जायेगा. जहाँ लोगों के लिए कुर्सियां और डाइनिंग टेबल लगेगी. लोग भोजन पानी का यहाँ सेवा ले सकेंगे. अस्पताल आने वाले लोगों के साथ साथ अस्पताल के कर्मियों की भी शिकायत रहती थी की उन्हें भोजन पानी की दिक्कत होती है. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के सीएमडी एसके मिश्रा ने अस्पताल में कैंटीन निर्माण का फैसला लिया. और इस फैसले का सभी स्वागत कर रहे हैं और कैंटीन का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है की दो महीने में अस्पताल परिसर में कैंटीन का संचालन शुरू हो जायेगा.