चाईबासा।
पश्चिम सिंहभूम जिले के’ मनोहरपुर प्रखंड के कोलपोटका पंचायत अंतर्गत के धानापाली गाँव में मंगलवार तड़के सुबह जंगली हाथियों के झुंड ने गांव में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने धान के फ़सलों को भी क्षति पहुंचाया. वहीं गुस्सैल हाथियों ने एक वृद्ध महिला को कुचल दिया । जिसकी उस महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक महिला की पहचान करमी महतो के रुप में की गई। इस दौरान गांव के और एक व्यक्ति को हाथियों ने घायल कर दिया। गांव में उत्पात मचाने के बाद जंगली हाथी गांव के समीप सुकड़ा जंगल की ओर चले गए।
मंगलवार सुबह गांव में अचानक जंगली हाथियों के आंतक से ग्रामीणों में खौफ और दहशत व्याप्त है. घटना कि जानकारी मिलने पर कोलपोटका पंचायत के मुखिया अजित तिर्की ने आज सुबह प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया. साथ ही इस घटना के बारे स्थानीय पुलिस एवं वनविभाग को सूचना दी है. मौक़े पर पहुंचकर पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है. साथ ही मुखिया अजित तिर्की ने वनविभाग से जंगली हाथियों से ग्रामीणों की सुरक्षा की मांग करते हुए, पीड़ित परिवार को जानमाल के हुए नुकसान और क्षतिपूर्ति के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की है.
बताया जाता है की हाथियों को मशाल जलाकर ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से भगाया है. वन विभाग ने हाथियों से निबटने के लिए पहले से कोई तैयारी नहीं की गयी थी और ना ही ग्रामीणों को संसाधन उपलब्ध कराये गए थे. जिसके कारण ग्रामीणों को हाथी के हमले में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इधर वन विभाग ने पीड़ितों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने की बात कही है.