चाईबासा।
चक्रधरपुर पुलिस ने गिरिराज सेना प्रमुख कमल देवगिरी के हत्याकांड का उदभेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सोमवार को चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जिला पुलिस ने कमल देव हत्याकांड का खुलासा किया. मौके पर पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि यह पूरा मामला आपसी झगड़े और दुश्मनी का था. जिसके बाद अपराधियों ने एक साजिश रच कर कमल देव की हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया की कमल देव की हत्या की योजना व मुख्य सूत्रधार सतीश प्रधान और जाहिद है. इन दोनों ने मिलकर अपने छह साथियों की मदद से बीते 12 नवम्बर शनिवार शाम को कमल देव की बम और गोली मारकर चक्रधरपुर के भारत भवन चौक में हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड में सतीश प्रधान और जाहिद को सहयोग करने वाले चक्रधरपुर मंडलसाई निवासी 25 वर्षीय गुलजार हुसैन और चक्रधरपुर सिमीदीरी निवासी 27 वर्षीय मतिउर रहमान को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि गुलज़ार हुसैन और मतिउर रहमान ने कमल देव गिरी के गतिविधियों की रेकी की और हत्याकांड में हमला करने वाले को कमल देव गिरि की जानकारी पहुंचाई. जिसके बाद अपराधियों ने चक्रधरपुर के भारत भवन चौक में कमल देव की बम और गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से सभी फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कॉल डिटेल सहित अन्य सबूतों के आधार पर इस पूरे मामले का खुलासा किया है. बतौर पुलिस इस हत्याकांड के पीछे सतीश प्रधान का कमल देव के खिलाफ चल रहा आपसी विवाद है. सतीश प्रधान के साथ कमल देव गिरी की इससे पहले भी झड़प और मारपीट हो चुकी है.
काफी समय से सतीश प्रधान कमल देव की हत्या की योजना बना रहा था. इसी दौरान सतीश प्रधान ने चक्रधरपुर के मंडलसाई, सिमिदिरी आदि क्षेत्रों के युवकों से संपर्क साधा और इस पूरे हत्याकांड की योजना बनाई. कमल देव की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गयी. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि इस घटना के पीछे और भी कई कारण हो सकते हैं. पुलिस अभी भी जांच जारी रखे हुए है और मामले पर सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक सतीश प्रधान और जाहिद फरार हैं. इसके अलावे हत्याकांड में शामिल छह अन्य लोग भी फरार हैं. सभी की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी कपिल चौधरी, एएसपी सुमित अग्रवाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो, चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार और अंचल निरीक्षक प्रवीण कुमार सहित अन्य मौजूद थे.