चाईबासा। जिला मुख्यालय में चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है। बीती रात अज्ञात चोरों ने मुफस्सिल थाना अंतर्गत तांबो चौक में स्थित कालूंडिया मार्केट के न्यू मोबाइल जंक्शन की दुकान में सेंधमारी कर लगभग लाखों के सौ से ज्यादा स्मार्ट फोन की चोरी कर ली है ।
टना गुरूवार-शुक्रवार रात की है। रोज की तरह गुरुवार की रात न्यू मोबाइल जंक्शन के मालिक मोहम्मद रिजवान दुकान बंद कर अपने घर लौट आये थे। दूसरे दिन सुबह दुकान खोलने गए तो देखा दुकान का शटर टूटा हुआ है। जब दुकान के अंदर जा कर देखा तो दुकान में रखे सभी कीमती मोबाइल की चोरी हो गई है। मोहम्मद रिजवान ने बताया कि लगभग 15 लाख से ज्यादा का नुकसान इस चोरी से हुआ है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि चोरों ने चोरी करने से पहले बाहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। उसके बाद शटर को साइड से काट कर दुकान के अंदर प्रवेश किया। दुकान में लगे सीसीटीवी से यह पता चला है की चोर 12 से 16 साल की उम्र के हैं। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को दुकान का उद्घाटन किया गया था और 12 जनवरी की रात में चोरी की घटना घटी है।