चाईबासा। जिला अल्पसंख्यक शिक्षक एवं शिक्षकेतर संघ का नया अध्यक्ष संजय डुंगडुंग एवं सचिव विजय कुमार पात्र को चुना गया।
स्थानीय एसपीजी गर्ल्स हाई स्कूल में आयोजित जिला सम्मेलन में सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया में दो पैनल का प्रस्ताव केंद्रीय कमेटी के समक्ष रखा गया किंतु सभी पदों पर परस्पर सहमति बन गई और अगले तीन साल के लिए कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया।
संत अगस्तिन उच्च विद्यालय मनोहरपुर के प्रधानाध्यापक संजय डुंगडुंग अध्यक्ष, संत जेवियर्स बालिका उच्च विद्यालय चाईबासा की प्रधानाध्यापिका सिस्टर नीलिमा एवं उर्दू टाउन उच्च विद्यालय चक्रधरपुर के सहायक शिक्षक मो केसरूजमा उपाध्यक्ष, सेंट जेवियर्स उच्च विद्यालय लुपंगुटू के सहायक शिक्षक विजय कुमार पात्र सचिव, उर्दू टाउन उच्च विद्यालय चक्रधरपुर के प्रधानाध्यापक मो हसनैन आलम संयुक्त सचिव, संत जेवियर्स उच्च विद्यालय लुपंगुटू के लिपिक तिमोथी दास कोषाध्यक्ष, संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक पुरुषोत्तम महतो राज्य प्रतिनिधि तथा पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद एवं पूर्व सचिव लक्ष्मी नारायण मिश्रा सलाहकार के रूप में चुने गए।
केंद्रीय समिति के महासचिव एंथोनी तिग्गा, उपाध्यक्ष शमीउल्ला खान, कार्यालय सचिव रमेश कुमार सिंह एवं संयुक्त सचिव प्रभात कुमार सिंह तथा कार्यकारिणी सदस्य फादर विनोद टोप्पो एसजे की देखरेख में पूरी चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
प्रिंसिपल आनंदिता मार्गरेट अग्रवाल मिंज, रेणु एक्का, सरस्वती बानरा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।