चाईबासा।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अगामी 7 जनवरी को चाईबासा में आयोजित विजय संकल्प रैली कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला भाजपा ने तैयारी शुरु कर दी है। उसी कड़ी में राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठकें बुधवार को मनोहरपुर अवस्थित सार्वजनिक धर्मशाला में हुई।जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूपरेखा व रणनीति पर चर्चा हुई। इसके साथ ही मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड व सारंडा समेत वनग्राम व शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक से अधिक पार्टी कार्यकर्त्ताओं व समर्थकों को चाईबासा ले जाने के किए दिशा निर्देश दिया गया। इसकी जिम्मेदारी व जबाबदेही पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को दी गई।
बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चाईबासा लोकसभा सीट भाजपा अपनी झोली में लाने हेतु लगातार प्रयास कर रही है। पिछले कुछ महीनों के दौरान तीन केन्द्रीय मंत्री का दौरा इस जिला में हो चुका है। अब अमित शाह का दौरा होने वाला है। इसी वजह से भाजपा के शीर्ष नेता पूरे ज़िले का दौरा कर बैठक कर रहे हैं।आज की बैठक मनोहरपुर के बाद आनंदपुर में भी हुई।
प्रेसवार्ता में राज्यसभा सांसद धीरज साहु ने कहा की झूठे वादों के सहारे राज्य में बनी हेमंत सरकार हर क्षेत्र में विफल है। राज्य की जनता अपने आप को ठगा महसुश कर रही है।झारखंड को बनाने में अटल एवं आडवाणी का अहम् योगदान रहा है।भाजपा ही राज्य की बेहतरी एवं अंतिम लोगों के सर्वांगीण विकास व चेहरे में मुस्कान ला सकती है.भाजपा आलाकमान आगामी चुनाव के मद्देनज़र उलगुलान कर दिया है.निश्चित है भाजपा इस पर खरा उतरेगी।
बैठक में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू,प्रभारी व पूर्व विधायक मनोहरपुर गुरुचरण नायक,प्रभारी सिमडेगा ज़िला.शैलेंद्र कुमार सिंह,जगन्नाथपुर विधानसभा प्रभारी बब्लू शर्मा,पूर्व प्रदेश भाजपा सदस्य इंद्रकुमार डागा,झारखण्ड भाजपा एसटी मोर्चा के कार्यकारी सदस्य सह जगन्नाथपुर विधानसभा के संयोजक मंगल सिंह गिलुवा, भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष शंभु हाजरा, पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पाठक समेत दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे