चाईबासा। रेल नगरी चक्रधरपुर में बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी. खास कर रेल मंडल मुख्यालय के विभिन्न विभागों में विश्वकर्मा पूजा की धूम देखी गयी.
रेल कर्मचारियों ने अपने कार्यालय में सुन्दर पंडाल का निर्माण कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की. इस पूजा का महत्व इसलिए भी है क्योंकि इस पूजा में सभी रेल कर्मचारी और अधिकारी धर्म, जात-पात से आगे निकलकर महा शिल्पकार की आराधना करते हैं. रेल कर्मचारियों ने इस अवसर पर अपने पूजा पंडालों में कई झांकियां भी लगायीं जो लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियां दे कर उन्हें सजग और जागरूक बना रही थी. मालूम रहे की कोरोना के कारण पिछले कुछ सालों से पूजा उत्सव लोग नहीं मना पा रहे थे. कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद इस साल चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में धूम धाम से विश्वकर्मा पूजा का आयोजन हो रहा है. पुरे मंडल मुख्यालय में उत्साह का वातावरण है. वैदिक मंत्रोच्चरण, भक्ति गीतों से मंडल मुख्यालय गूंज रहा है. रेल अधिकारी से लेकर सामान्य सा रेलकर्मी भी मंडल मुख्यालय में निर्माण के देवता की भक्ति में लीन है. इधर चक्रधरपुर सीकेपी डिजिटल नेटवर्क में भी कर्मचारियों, अधिकारियों और केबल ऑपरेटरों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर मत्था टेका. कई लोगों ने इस पूजा के अवसर पर अपने वाहनों की भी पूजा करवाई. कुल मिलाकर रेल नगरी चक्रधरपुर का हर कोना विश्वकर्मा पूजा की भक्ति में लीन रहा.