चाईबासा।
पश्चिम सिंहभूम जिले में भी लगातार हो रही बारिश से नदी नाला तालाब का जलस्तर बढ़ गया है. लगातार हो रही बारिश से बंदगांव प्रखंड में स्थित पर्यटन स्थल हिरणी फॉल पूरे उफान पर है। करीब दो सौ मीटर की ऊंचाई से गिरती जलधारा पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। बारिश के मौसम में हिरनी फाल्स रौद्र रूप धारण कर लेती है। पहाड़ी के ऊपर से गिरती विशाल जलधारा का यह दृश्य लोगों को खूब लुभा रहा है. इस दौरान पानी के तेज बहाव की ध्वनी भी रूह कम्पा रही है।चक्रधरपुर से रांची की ओर जाने वाली एनएच 75 सड़क मार्ग के किनारे बंदगाँव प्रखंड में स्थित है यह हिरनी जल प्रपात और जलप्रपात का यह दृश्य लोगों को रोमांच से भर दे रहा है।
सुरक्षा के कारण फॉल के पास जाने से रोका जा रहा लोगो को
वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से किसी को भी इस फॉल के झरने की ओर जाने नहीं दिया जा रहा है. हिरनी फॉल में तैनात सुरक्षाकर्मी लगातार नजर बनाए हुए हैं।मालूम हो कि बुधवार की देर शाम से क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है. हिरनी फॉल के झरने का पानी सीधे नदी में गिर रहा है. हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. वहीं, हिरनी फॉल के उफनाने की सूचना पर प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. यहां आम लोगों के एंट्री पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. वहीं, जलप्रपात के नजदीक बस्ती में रहने वालों को भी सतर्क कर दिया गया है.
हिरनी जलप्रपात पर्यटकों के लिए हैै दर्शनीय स्थल
बता दें की हिरनी जलप्रपात पर्यटकों के लिए एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है. यहां पर्यावरण का आनंद लेने के लिए दूर-दराज क्षेत्रों से पर्यटक आते हैं. बरसात के दिनों में यह क्षेत्र काफी सुहावना हो जाता है. बारिश के मौसम में हिरनी जलप्रपात में जलस्तर काफी बढ़ जाता है. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से हिरनी जलप्रपात में जलस्तर बढ़ने से अप्रिय घटना की भी संभावना बढ़ गयी है. जिस कारण पर्यटकों को हिरनी फॉल के पास जाने की अनुमति नहीं है. यह जलप्रपात घने जंगल में होने के कारण यहां का दृश्य काफी सुहावना और रोमांच से भरा है.
हिरनी जलप्रपात पर्यटकों के लिए हैै दर्शनीय स्थल
बता दें की हिरनी जलप्रपात पर्यटकों के लिए एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है. यहां पर्यावरण का आनंद लेने के लिए दूर-दराज क्षेत्रों से पर्यटक आते हैं. बरसात के दिनों में यह क्षेत्र काफी सुहावना हो जाता है. बारिश के मौसम में हिरनी जलप्रपात में जलस्तर काफी बढ़ जाता है. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से हिरनी जलप्रपात में जलस्तर बढ़ने से अप्रिय घटना की भी संभावना बढ़ गयी है. जिस कारण पर्यटकों को हिरनी फॉल के पास जाने की अनुमति नहीं है. यह जलप्रपात घने जंगल में होने के कारण यहां का दृश्य काफी सुहावना और रोमांच से भरा है.