चाईबासा।
चक्रधरपुर अनुमंडल के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत ओटार गांव में 12 साल में एक बार होने वाले जांताड़ पूजा का आयोजन किया गया. क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि के लिए ग्रामीणों द्वारा यह पूजा का आयोजन किया गया था। पूजा में दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और ग्राम देवी मां पाउडी की पूजा की और माँ के समक्ष माथा टेक कर परिवार एवं क्षेत्र के लोगों के लिए मन्नत मांगी।
वहीं विधायक सुखराम उरांव भी जाहिरा स्थल पहुंच कर ग्राम देवी मां पाउडी के चरणों में माथा टेका और पूजा अर्चना की। आयोजकों ने बताया की पूर्वजों द्वारा निर्धारित प्राचीन परंपरा है। गांव जब से बसा है, पुरखों द्वारा यहाँ परम्परा बनाई गयी है।सभी ग्रामीण मिलकर पूर्वजों द्वारा निर्धारित प्रथा का अनुसरण करते हुए जाताड पूजा मनाते हैं।
ऐसा विश्वास है कि इस पूजा से गांव की गरिमा बनी रहती है, गांव का निरंतर विकास होता रहता है, प्राकृतिक आपदाओं जैसे-सूखा (जल और जलवायु संबंधी आपदाओं),अकाल, अत्यधिक वृष्टि, प्रकृति के विभिन्न दुष्प्रभाव एवं क्षति, भुखमरी के अलावे मनुष्यों एवं पशुओं को महामारी के प्रकोप से सुरक्षा मिलती है। मौके पर ग्रामीण मुंडा राम शंकर महतो, बसंत महतो, सुराई माझी, भगवती महतो समेत भारी संख्या में अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।