चाईबासा : रेलवे अंतर विभागीय फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का खिताब मैकनिकल विभाग की टीम ने अपने नाम कर लिया है । सेरसा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच के टाईब्रेकर में मैकनिकल विभाग की टीम ने 3‐2 से इंजीनियरिंग विभाग की टीम को पराजित कर दिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच मैकनिकल बनाम इंजीनियरिंग विभाग की टीम के बीच खेला गया। मैच के निरर्धारित समय में दोनों टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर गोल दागने में असफल रही। अंत में मैच का निर्णय टाईब्रेकर से किया गया। टाईब्रेकर में मैकनिकल विभाग की टीम ने 3‐2 से इंजीनियरिंग विभाग की टीम को पराजित कर दिया। मौके पर डीआरएम विजय कुमार साहू सहित सेरसा के खेल अधिकारी यह सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक, डीसीएम सौगत मित्रा, सीनियर डीएमई दिनेश कुमार सहित दर्जनों संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे। चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मौके पर डीआरएम ने कहा कि मैच में हार जीत मायने नहीं रखता है। इसमें खिलाड़ी को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। सफलता उसी को मिलती है जो बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करता है।