चाईबासा : चाईबासा के लोगों को जल्द ही रेल ओवर ब्रिज की सौगात मिलने वाली है। करीब 35 करोड़ की लागत से बनकर पूरी तरह तैयार हो चुके रेल ओवर ब्रिज का जल्द ही उद्घाटन हो सकता है। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने रेल ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया और बिजली कनेक्शन सहित अन्य छोटे कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश कार्यकारी एजेंसी को दिया। उन्होंने कहा कि सारी तैयारी पूरी करके राज्य सरकार को अवगत करा दिया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही यह रेल ओवर ब्रिज जिले के लोगों को इस्तेमाल करने के लिए मिल जाएगा।