चाईबासा : चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने जनता से किया वायदा पूरा किया। चक्रधरपुर में चार एम्बुलेंस गुरूवार देर शाम पहुंची। बता दें की स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे लोगों को इस वक्त एम्बुलेंस की सख्त जरुरत आन पड़ी है इसी जरुरत को पूरा करने के लिए विधायक निधि से सुखराम उराँव ने चार एम्बुलेंस खरीदकर जनता के सुपुर्द किया है। इससे पहले भी विधायक ने चार एम्बुलेंस जनता को दिया और अब चार और एम्बुलेंस दिए जाने से लोगों की एम्बुलेंस की समस्या चक्रधरपुर में दूर होती नजर आ रही है। गुरूवार देर शाम को वाहन निर्माता कंपनी के अधिकारी विधायक सुखराम उराँव के घर चार एम्बुलेंस लेकर पहुंचे। उन्हें एम्बुलेंस की चाबी सौंपी और इस कार्य के लिए विधायक का अभिवादन भी किया। मौके पर चक्रधरपुर के एसडीओ अभिजित सिन्हा भी मौजूद थे। उन्होंने भी एम्बुलेंस देखा और जांचा परखा। एम्बुलेंस अत्याधुनिक संसाधनों से लैस है तकी समय रहते मरीज की जान बचाई जा सके। विधायक सुखराम उराँव ने कहा की उनकी कोशिश है की एम्बुलेंस की कमी की वजह से उनकी जनता कोई परेशानी ना हो। समाज के अंतिम पायदान में खड़े लोगों को इसका लाभ मिले। एम्बुलेंस के रखरखाव और संचालन को लेकर विधायक के द्वारा एक कमिटी का भी गठन कर दिया गया है। इस कमिटी में अध्यक्ष स्थानीय थाना प्रभारी को बनाया गया है। यानि की जिस क्षेत्र में एम्बुलेंस रहेगी उस एम्बुलेंस की जिम्मेदारी उसी क्षेत्र के थाना प्रभारी की होगी। थाना प्रभारी अपने विवेक से एम्बुलेंस का सञ्चालन करेंगे और इसके रखरखाव पर ध्यान देंगे। वहीँ समाज सेवा करने वाले सामाजिक संगठन को भी एम्बुलेंस की जिम्मेदारी दी गयी है।