Chaibasa : आज भी लोगों में ईमानदारी देखने को मिल रही है। चक्रधरपुर के एक युवक ने इसे साबित किया है। युवक को पैसों से भरा पर्स और मोबाईल मिला तो उसने फोन कर उसके मालिक को पैसे और फ़ोन सहित पर्स लौटा दिए। मामला चक्रधरपुर के पूर्व विधायक बहादुर उराँव की बेटी से जुड़ा है. पूर्व विधायक बहादुर उरांव की बेटी सावित्री मिंज का पांच हजार रुपए तथा मोबाइल से भरा पर्स चक्रधरपुर बस स्टैंड के गिर गया था। वह पर्स चक्रधरपुर उलुडीह गांव के एक युवक को मिला था, युवक ने मोबाइल पर संपर्क कर आसनतलिया गांव जाकर पर्स को लौटा दिया।
पूर्व विधायक के पास खुद जाकर लौटाया पर्स
जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक बहादुर उरांव की बेटी साबित्री मिंज हल्दीपोखर गई थी। लौटने के दौरान वह अपनी बेटी की दवा चाईबासा से खरीदी और बस से चक्रधरपुर लौटी। दोपहर दो बजे बस से उतरने के दौरान उसका पर्स बस स्टैंड में गिर गया। सावित्री मिंज को मालुम भी नहीं था की उसका पर्स खो गया है। सावित्री मिंज के मोबाइल पर पूर्व विधायक के दामाद ने फोन किया लेकिन फोन किसी ने भी रिसीव नहीं किया। जब बस स्टैंड से खाने के लिए उलीडीह गांव का लड़का जय सिंह बोदरा होटल जा रहा था, तो उसे पर्स गिरा हुआ मिला। वह पर्स लेकर अपने घर चला गया। पर्स में मौजूद मोबाइल में आये मिसकॉल के नंबर पर उसने खुद कॉल किया और बताया की पर्स उसके पास है। फिर उनके दिए गए पते पर जय सिंह आसनतलिया राखा पहुंचा और पूर्व विधायक बहादुर उरांव के पास पर्स को लौटा दिया। जहां सावित्री मिंज ने देखा की उसके पर्स पैसे मोबाइल सभी चीजें सही सलामत थी। उन्होंने युवक को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया।